Sai Baba Ke Amrit Vachan साईं बाबा के अमृत वचन

साईं बाबा के अमृत वचन 



जो शिर्डी में आएगा। आपद दूर भगायेगा।
चढ़े समाधि  की सीढ़ी पर। पैर तले दुःख की पीड़ा कर।

त्याग शरीर चला जाऊंगा। भक्त हेतु दौड़ आऊंगा।

मन में रखना ढृढ़  विश्वास। करे समाधि पूरी आस। 


मुझे सदा जीवित ही जानो।

अनुभव करो सत्य पहचानो।

मेरी शरण आ खाली जाए।
हो तो कोई मुझे बताये।

जैसा भाव रहा जिस जन  का।
वैसा रूप हुआ मेरे मन का।

भार तुम्हारा मुझपर होगा। वचन मेरा न झूठा होगा।

आ सहायता लो भरपूर। जो माँगा वह नहीं  दूर।

मुझमे लीन वचन मन काया। उसका ऋण कभी न चुकाया।

धन्य -धन्य वह भक्त अनन्य। मेरी शरण तज जिसे न अन्य।
Share on Google Plus

About SAURABH SRIVASTAVA

Hello friend, Thanks for visit here. I belong to Faizabad UP and working in Karur Vysya Bank at Gwalior branch. I am blogger since 2012 and my first blog is www.bank360.blogspot.com and after I write many blogs. My hobbies are blogging, sketching, poetry and learn new things.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment